धरती पर देवदूत थे स्वामी विवेकानंद – डॉ. टी. एन. वर्मा

धरती पर देवदूत थे स्वामी विवेकानन्द : डॉ. टी. एन. वर्मा

खुद को कमजोर मत समझो, तुम शक्ति के असीमित श्रोत हो : राकेश शुक्ला

नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में स्वामी विवेकानंद के 9वें श्रद्धा अर्पण कार्यक्रम में एकत्रित हुए बुद्धिजीवी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। युवाओं को आत्मविश्वासी बनकर अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहने और जीवन को महान उद्देश्य के लिए समर्पित करने की प्रेरणा देने वाले स्वामी विवेकानंद जी की 163वीं जयंती पूर्व दिवस पर मनाई गई। नागेश्वरनाथ मंदिर पर आयोजित नवें श्रद्धा अर्पण कार्यक्रम में एकत्रित हुए बुद्धिजीवी वर्ग ने स्वामी जी के विचारों को याद किया।

शहर के प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर 9वें श्रद्धा अर्पण कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ. टी. एन वर्मा द्वारा माल्यार्पण के साथ शुभारम्भ किया गया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राकेश शुक्ला ‘दीपक’ के साथ उपस्थित बुद्धिजीवियों ने माल्यार्पण करके विवेकानंद जी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किये। मुख्य अतिथि डॉ. टी. एन. वर्मा ने हिन्दू समाज को जगाते हुए स्वामी जी के विचारों को साँझा करते हुए कहा, तुम खुद को कमजोर मत समझो, तुम असीमित शक्ति के श्रोत हो। उठो जागो तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए। विशिष्ट अथिति राकेश शुक्ला ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी कहते थे, कि जिस दिन आपके सामने समस्या न आए, आप यकीन कर सकते है कि आप गलत रास्ते पर चल रहे है। इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी टी. एन. वर्मा ने कहा जो कुछ भी तुम्हे कमजोर बनाता है, शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक, उसे जहर की तरह त्याग दो। जबतक जीना तबतक सीखना ही स्वामी जी के विचार है। उन्होंने कहा था कि ‘विचार कभी नहीं मरते’। इस दौरान मिष्ठान व कलेन्डर वितरण हुआ। जयंती के अवसर स्वामी विवेकानंद के सम्मान में पौधरोपण करने वालों में पत्रकार गोविन्द वर्मा, आयोजक दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, उमेश चन्द्र यादव, नित्यानंद तिवारी, हिमांशु वर्मा, श्रीश द्विवेदी, प्रेम वर्मा, मनीष सिंह, केशव शुक्ला, राजेश गुप्ता, काशी गुप्ता सहित अन्य बुद्धजीवीगण शामिल हुए।

चौधरी परिवार की प्रेरणादायक सौगात

शहर के नागेश्वरनाथ मंदिर के प्रांगण में स्थापित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पूर्व नगर पालिका परिषद नवाबगंज चेयरमैन रहे स्व. राजीव चौधरी की शहर को भेंट की गई यादगार सौगात है। जो पूर्व चेयरमैन की युवा चेतना जागृत सोच काे दर्शाती है। उनके सुपुत्र जतिन चौधरी द्वारा इस प्रतिमा के प्रति विशेष लगाव उन्हें पिता की प्रेरणा याद दिलाता है। हॉल ही में भाजपा नेता राकेश वर्मा ‘कर्रा’ द्वारा प्रतिमा का रंग रोगन कराए जाने के बाद इसकी खूबसूरती देख लोग गदगद हो रहे है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top