सिविल कोर्ट में विपिन सिंह का जोरदार स्वागत
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सिविल कोर्ट बाराबंकी के कर्मचारियों ने अपने प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह को फूल माला पहनकर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर कर्मचारियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया। इस अवसर पर जलाल मोहम्मद, रत्नाकर देव, अवधेश मिश्रा, आलोक कुमार, आशीष कुमार, राजेश कुमार यादव, अवधेश कुमार, सौरव शुक्ला, मोहम्मद सलमान गंगाराम वर्मा, लवकुश कनौजिया, विजय रस्तोगी, जितेंद्र कुमार सिंह, शिवराम, अंजली जौहरी, रेशू रावत, रजनी जनार्दन, शालिनी, विजय रस्तोगी, नितिन सिंह, विष्णु कुमार, सुधीन पटेल, सूरज सहित तमाम तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विपिन कुमार सिंह के द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए जल्द ही जिला एवं प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार करेंगे।
उनके द्वारा इस अवसर पर कहां गया कि वह बगैर किसी पक्षी के सभी कर्मचारियों के लिए सदेव कार्य करते रहेंगे एवं कर्मचारियों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही पत्राचार शुरू करेंगे।
