इस बार का देवा मेला क्यों होगा बेहद खास, बोले डीएम

शताब्दी वर्ष के ऐतिहासिक अवसर पर मेले का होगा भव्य एवं दिव्य आयोजन

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। आगामी 08 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे देवा मेला-2025 की विभिन्न व्यवस्थाओं एवं तैयारियों के संबंध में देवा मेला परिसर में स्थित ऑडिटोरियम में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने की, जबकि संचालन अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने किया। बैठक में मेला परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, चिकित्सा सुविधाएं, विद्युत आपूर्ति, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार, पार्किंग, अस्थायी निर्माण, स्टॉल निर्धारण एवं निरीक्षण, शौचालय, अग्निशमन आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी मेले की भव्यता मुख्य रूप से इसकी यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में निहित होती है, इसलिए सभी संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार स्थल चयन कर तैयारियां पूर्ण कराएं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागीय अधिकारियों को मेले की तैयारियों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, वे स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर कार्य समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष देवा मेला अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है, इसे भव्य और दिव्य स्वरूप देने हेतु विभिन्न इवेंट्स के लिए गठित की जाने वाली उपसमितियों में अधिकारियों को भी सम्मिलित किया जाएगा, जिससे मेले में नयापन एवं बेहतर समन्वय दिखाई देगा।इस अवसर पर ऑडिटोरियम में उपस्थित देवा मेला समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों एवं मीडिया बंधुओं के सुझाव भी आमंत्रित किए गए। बैठक में एएसपी दक्षिणी, मेला समिति के सदस्यगण, विभागीय अधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक उपरांत जिलाधिकारी ने परिसर का भ्रमण कर मेले की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से पिछले वर्षों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली और इस वर्ष की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था देखते हुए सभी कार्यों को समय से एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top