हादसों का सबब बन चुके ओवरब्रिज पर हो बॉउंड्री का निर्माण : सेवादार
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। बाराबंकी-देवा मार्ग स्थित 1500 मीटर लम्बे ओवरब्रिज पर बढ़ते हादसो से जिलाधिकारी को पत्र भेज कर सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बॉउंड्री को ऊँचा कराए जाने की मांग की है। उत्तर प्रदेश सेतु निगम व लोक निर्माण विभाग द्वारा 2013 में बनाया देवारोड ओवरब्रिज अनेक विषमताओं से लबरेज है। ओवरब्रिज का घुमावदार डेढ़ किलोमीटर लम्बा रास्ता हो या इस पर बनने वाली पांच फिट ऊँची बॉउंड्री की ऊंचाई में खेल करके उसे मात्र दो फुट ऊँचा रखा जाना। ब्रिज की छोटी बॉउंड्री होने के चलते आसपास के इलाकों से उड़ने वाली पतंगो के मांझे से वाहन चालकों की गर्दन कटना हो या पुल से नीचे गिरकर जान गवाना जैसी तमाम घटनाओ से लोग ओवरब्रिज पर जाने से घबराने लगे है। सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने राहगीरों की सुरक्षा के लिए जिलाधिकारी को पत्र भेज कर ओवरब्रिज की बॉउंड्री को पांच फुट ऊँचा किए जाने की मांग की है।