मोबाइल फॉरेंसिक वैन एकत्र करेंगी अपराध के सबूत

अपराध के सुबूत एकत्र करेंगी “मोबाइल फॉरेंसिक वैन”

बाराबंकी। जनपद की मोबाइल फॉरेंसिक वैन का पुलिस अधीक्षक ने शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक ने फॉरेंसिक वैन के बारे में बताते हुए कहा कि ये वैन अपराध स्थल पर जल्द से जल्द पहुँचेगी। जाँच अधिकारियों (आईओ) को अपराध स्थल, पीड़ितों और संदिग्धों से प्रासंगिक फोरेंसिक साक्ष्यों की पहचान करने और उन्हें एकत्र करने में उपयोगी है, जो फोरेंसिक साक्ष्य के प्राथमिक स्रोत हैं।
बताया कि इसमें नवीनतम फोरेंसिक उपकरण किट फिंगरप्रिंट, बॉडी फ्लूइड, बाल और फाइबर, बंदूक की गोली के अवशेष, विस्फोटक अवशेष, काटने के निशान, संदिग्ध दस्तावेज़, टायर के निशान, जूते के निशान, मादक दवाओं आदि का पता लगाने में महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चन्द्र त्रिपाठी, अपर पुलिस दक्षिणी रितेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top