पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या पहुंचे पुलिस लाइन
प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता व आरक्षियों की मूलभूत व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बाराबंकी। पुलिस महानिरीक्षक महोदय अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या प्रवीण कुमार द्वारा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर रिक्रूट आरक्षियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। आरक्षियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समय-सारणी एवं विषयवस्तु की समीक्षा की। पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा आरटीसी क्लास, भोजन व्यवस्था, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, आवासीय बैरकों में वेंटिलेशन, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। प्रशिक्षणाधीन आरक्षियों को प्रशिक्षण में गुणवत्ता, अनुशासन व समयबद्धता पर विशेष बल देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों से भी संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण से जुड़ी उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं व सुझावों की जानकारी ली। पुलिस महानिरीक्षक महोदय ने आरक्षियों से भी संवाद स्थापित कर प्रशिक्षण से जुड़ी उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं व सुझावों की जानकारी ली। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


