बाराबंकी। रामनगर तहसील क्षेत्र में उफान पर चल रही घाघरा नदी के किनारे पर बसे गॉव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बाढ़ विभाग द्वारा शुरू किए बचाव राहत कार्य को भारी बारिश से क्षति पहुंची है। बीती रात हुई भीषण बरसात से रामनगर तहसील के तराई क्षेत्र के बिलहरी गॉव के घाघरा नदी के तट पर कटान और बाढ़ को रोकने के लिए बाढ़ विभाग ने दो माह पूर्व सात करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से बांध का निर्माण कराया गया था। बीती रात हुई भारी बारिश से जियो बैग स्टड बांध बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बाढ़ विभाग के अभियंता का कहना है कि तराई क्षेत्र में विभाग की घाघरा की कटान पर नजर बनाए हुए है। ज्यादा नुकसान जैसी कोई बात नहीं है, इस क्षति को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।
