पंजाब नेशनल बैंक द्वारा आयोजित कृषि आउटरीच कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने की सहभागिता, किसानों को योजनाओं से जुड़ने हेतु किया प्रेरित
बाराबंकी। पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय लखनऊ द्वारा मेगा कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय गांधी आश्रम के सभागार में किया गया। जिसमे जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम किसानों को बैंकिंग सेवाओं, कृषि ऋण तथा केन्द्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक है, जो ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, महिलाओं एवं लघु उद्यमियों को वित्तीय समावेशन की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंकिंग प्रणाली ने ग्रामीण भारत में साहूकारी जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में निर्णायक भूमिका निभाई है, जिससे न केवल किसानों का शोषण रुका है, बल्कि उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता भी सुनिश्चित हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह कृषि आउटरीच कार्यक्रम जनपद के ग्रामीण अंचलों में कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार एवं उद्यमिता के लिए एक सशक्त माध्यम साबित होगा। उन्होंने बैंकिंग से जुड़कर किसानों को प्राथमिकता क्षेत्र ऋण (Priority Sector Lending) की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पंजाब नेशनल बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता, कृषि ऋण वितरण, महिला स्वावलंबन, बीज एवं उर्वरक ऋण सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देने हेतु लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन भी किया और लाभार्थियों से संवाद कर उनकी प्रतिक्रियाएं जानीं। इस कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक प्रधान कार्यालय पीएनबी फिरोज़ हसनैन ने कार्यक्रम में आए सभी ग्राहकों का स्वागत किया और अपनी आवश्यकता के अनुसार उपलब्ध बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया। मृत्युंजय, अंचल प्रमुख के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र में हो रहे नवन्मेषी कार्यों में हर कदम पर पीएनबी सहयोगी के रूप में अपने ग्राहकों को वित्तीय सहयोग देने के लिए तत्पर है। इस तरह के कार्यक्रम से हम अपने ग्राहकों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर उन्हें आगे बढ़ने हेतु प्रेरित कर उनका मनोबल बढ़ाते है।
कार्यक्रम में 67.70 करोड़ के 147 नए कृषि ऋण सृजित किए गए राज कुमार सिंह मंडल प्रमुख द्वारा सभी ग्राहकों और उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
इस अवसर पर डीडी कृषि धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजित राम, डीडीएम नाबार्ड दिव्या राय, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी समूह की दीदियाँ, किसान व अन्य उपस्थित रहे।