छिनैती काण्ड में दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार को राघवपुरवा गॉव से गुजर रहे व्यक्ति से लूट की वारदात कर आरोप में दो लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। देवा कोतवाली में दर्ज शिकायत पर पुलिस ने छानबीन के साथ मुखबिरो की मदद से वारदात से पर्दाफाश किया। पीड़ित पक्ष ने देवा कोतवाली पर सूचना दी थी कि बीते बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के राघवपुरवा में उसके साथ दो लोगो द्वारा लूट की वारदात अंजाम दी थी। पुलिस ने 72 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मुखबिर की मदद से सिपाहिया के पास छिनैती में शामिलदोनों आरोपियों जिनमें सिदवाही ग्राम पंचायत के राघवपुरवा निवासी उमेश उर्फ़ बत्तीस उर्फ़ भूरे उर्फ़ तिवारी पुत्र स्व. सोहनलाल और मित्तई ग्राम पंचायत के ग्राम बदरुद्दीनपुर निवासी गुड्डू उर्फ़ श्री किशन पुत्र रामसेवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों ने मिलकर एक व्यक्ति को डरा धमका कर एक हजार रूपये की नगदी और मोबाइल फोन की छिनैती काण्ड को अंजाम दिया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top