- संदिग्ध अवस्था में नवविवाहिता की मौत
बाराबंकी। घुँघटेर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। बृहस्पतिवार की भोर सीतापुर जिले में मायका पक्ष को ये दुखद समाचार मिला तो बेटी की ससुराल पहुंचे जहाँ उसका गले में निशान लगा शव देख सब फूट-फूट कर रोने लगे। जानकारी के अनुसार घुँघटेर थाना क्षेत्र के शरीफाबाद गॉव की निवासिनी चांदनी गौतम (21) पत्नी रवि गौतम की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के मामा राकेश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार भोर पांच बजे चांदनी के स्वसुर जसवंत ने उन्हें फोन करके चांदनी की मौत की जानकारी दी, लेकिन मौत की वजह बताने में टाल मटोल करते हुए स्वयं को लखनऊ में होना बताया। जिसके बाद सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद निवासी मायका पक्ष चांदनी की ससुराल पंहुचा जहाँ चांदनी के शव को जमीन पर लिटाया हुआ था जिसके गले पर बड़ा से नीला निशान साफ दिख रहा था। मायके वालों ने शव के पास बैठी सांस से पूछा तो पहले उन्होंने सांप काटना बताया, गले पर निशान दिखने पर उसे चर्म रोग से जुड़ा दाद बता दिया। जब लोगो ने ऐसा निशान पहले नहीं होने की बात कही तब कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही। वहाँ मौजूद कुछ बच्चो ने मौत से पहले पिटाई किए जाने चांदनी की मौत होना बताया, लेकिन कुछ ही देर में वो बच्चे लापता हो गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कार्रवाई के बारे कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।