आबकारी अधिनियम के अभियोगों में बरामद 700 लीटर कच्ची शराब की नष्ट
बाराबंकी। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा माल निस्तारण हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर गारिमा पन्त के पर्यवेक्षण में थाना मसौली पर दर्ज आबकारी अधिनियम के विभिन्न अभियोगों में बरामदशुदा 700 लीटर कच्ची शराब के विनिष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार की गयी। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक मसौली सुधीर कुमार सिंह व इंगिता पाण्डेय प्रभारी आबकारी निरीक्षक नवाबगंज क्षेत्र-1 टीम की उपस्थित रही।