हिन्दू जागरण मंच ने शहीदों की शान मे मनाया कारगिल विजय दिवस

शहीदों को श्रद्धांजलि देकर मनाया कारगिल विजय दिवस

बाराबंकी। राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नगर के मुख्य रोड पर स्थित विजय उद्यान में स्थित स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम पुष्प अर्पित करते हुए तथा भारत माता, वंदेमातरम् के जयकारे लगाते हुए कार्यक्रम आरंभ हुआ। संबोधित करते हुए मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि किस प्रकार भारत के वीर सैनिकों ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया।
विपरीत परिस्थितियों में भी हमसे अत्यधिक ऊंचाई पर बैठे पाकिस्तानी सैनिकों को हमारी सेना ने छठी का दूध याद दिलाते हुए कारगिल क्षेत्र को वापस छीन लिया।
वरिष्ठ कवि अनिल श्रीवास्तव लल्लू व युवा गीतकार साहब नारायण शर्मा ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत रचनाएं प्रस्तुत की।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल, हरीश श्रीवास्तव राजा, राजीव श्रीवास्तव, व्यापारी नेता अनुपम अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष रुद्र अवस्थी, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलजार फातिमा, वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप यादव व दीपक सिंह, अधिवक्ता दिवाकर सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, आर के चौहान, राहुल राजपूत, गोविंद यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top