बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र मे हाईस्कूल के एक छात्र की शुक्रवार की दोपहर आकस्मिक मौत हो गई। छात्र की अचानक हुई मौत से विद्यार्थी, अभिभावक व अध्यापक सभी हतप्रभ हैं। कोतवाली क्षेत्र के बाबा का पुरवा मजरे जासेपुर गांव के निवासी विकास रावत (16) ग्राम्यांचाल इण्टर कालेज हैदरगढ़ में हाईस्कूल का छात्र था। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार गुप्ता ने बताया कि दोपहर डेढ़ बजे स्कूल में छुट्टी होने के बाद विकास अन्य बच्चों के साथ साइकिल से घर जा रहा था।विद्यालय से उसका घर एक किमी दूरी पर है।विकास गांव के किनारे पहुंचा तो उसकी साइकिल अचानक रुक गई और गश खाकर गिर गया।मौके पर मौजूद छात्र व राहगीर आनन-फानन में उसे सीएचसी हैदरगढ़ लेकर आए।यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।