बाराबंकी। रामनगर थाना क्षेत्र में लखनऊ गोण्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाराबंकी की तरफ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने सामने से दो सवारी लेकर आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ने के साथ चालक सहित दो लोगो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के नहामऊ गॉव के निवासी मोहम्मद आलम शाह उर्फ़ गुड्डू (35) पुत्र तसऊव्वुर अली जो किराये पर ऑटो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सोमवार सवेरे 10 बजे बाराबंकी से रामनगर की दो सवारी बैठा कर निकला था। 11 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के कटियारा गॉव के मोड़ स्थित अंचल-चंचल ढाबा के समीप सामने से आकर रोडवेज बस ने ऑटो को जोरदार टक्कर मारी और चालक बस लेकर फरार हो गया। टक्कर से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए ऑटो से सड़क पर लम्बा जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ऑटो में फसे दो लोगो के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गुड्डू के साथ विजय की भी मौके पर मौत हो चुकी थी। जबकि ऑटो की दूसरी सवारी प्रदुमन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि ऑटो में बैठी एक सवारी महादेवा मंदिर दर्शन के लिए जा रही कानपुर का नंबर लिखी की रोडवेज बस पर अयोध्या धाम, जौनपुर वाराणसी रूट लिखा हुआ था।
