विद्यार्थियों की बेहोशी का मामला, शिक्षण संस्थानों को डीआईओएस के निर्देश

गर्मी के प्रकोप से स्टूडेंट को बचाये शिक्षण संस्थान : ओपी त्रिपाठी

शुक्रवार को जिला अस्पताल लाए गए बेहोशी के 11 विद्यार्थी

बाराबंकी। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रकोप से अनेक शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओ बेहोशी और हृदय सम्बन्धित बीमारियों से प्रभावित हो थे है। जिला अस्पताल में जिले के आधा दर्जन शिक्षण संस्थानों से शुक्रवार को एक दर्जन मामले सामने आए है। गौरतलब हो कि जुलाई माह में ही एक छात्रा और छात्र का देहांत भी हो चुका है। ऐसी घटनाओ से अभिभावक भी किसी अनहोनी से शंकित हो रहे है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने इन घटनाओ को संज्ञान में लेकर छोटे से लेकर बड़े शिक्षण संस्थानों को दिशा निर्देश जारी करके उनका तत्काल पालन करने की हिदायत दी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में सभी संस्थान छाया एवं पेयजल की व्यवस्था करें। विद्यार्थियों को आउट डोर शारीरिक क्रियाकलाप नहीं कराने, प्रार्थना के लिए छाया युक्त स्थान, प्रत्येक विद्यार्थी घर से भोजन/नाश्ता करके आने के लिए प्रेरित करने को निर्देशित किया है। कहा कि विद्यालय संचालक अपने संस्थान में प्राथमिक चिकित्सा किट, ओआरएस पाउडर/घोल, ग्लूकोन-डी और बिस्किट आदि रखने के साथ सभी छात्राे को धूप से बचाने के साथ उन्हें हवा और पंखे वाले हवादार कमरे में पढ़ाने की गाइड लाइन का पालन करने की सलाह दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यार्थियों को नियमित स्वास्थ्य परिक्षण भी कराने की बात कही गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top