एक कॉलेज में फिर बेहोश हुई छात्रा
- बाराबंकी। जुलाई महीने में एक के बाद एक छात्र-छात्राओं के कॉलेज परिसर में बेहोश हो रहे है। जिससे स्कूल और कॉलेज संचालको को अंजाना भय सताने लगा है। ऐसा ही मामला बंकी नगर पंचायत स्थित मौलाना आज़ाद इंटर कॉलेज में घटित हुआ। यहां कक्षा नौ की छात्रा को बेहोशी आने की दशा में जिला अस्पताल में ईलाज कराने भेजा गया। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र में उत्तर टोला बंकी की निवासिनी सादकीन (14) पुत्री मोहम्मद शकील अहमद जो मौलाना आज़ाद गर्ल्स इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा की छात्रा है उसे चौथे स्कूल के चौथे पीरियड में अचानक चक्कर आया और वो बेहोश हो गई। स्कूल प्रशासन ने परिजनो को बुलाया। परिजन सादकीन को उपचार के लियर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत में सुधार आ गया। ऐसा ही एक और मामला जिला अस्पताल पंहुचा, जिसमें एक और निजी स्कूल की छात्रा को बेहोशी आने की बात सामने आई है। इसी जुलाई महीने की बात करें तो ऐसे सात मामले हो चुके है।
*फिर बेहोश हुआ आदित्य* - सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र आदित्य और छात्रा अंशिका को बीते दिन चक्कर आने की दशा में जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था। दोनों में हृदय सम्बन्धित बीमारी के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में दोनों का प्राथमिक उपचार करके लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। स्वस्थ होने के बाद बृहस्पतिवार को आदित्य को फिर से चक्कर आने से अभिभावक चिंतित है।