बाराबंकी की बर्फानीश्वर समिति को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने किया सम्मानित, भंडारा आज
भारतीय सेना कर चुकी सम्मान, जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने भी किया सम्मानित
भव्य यात्रा के साथ जाता है जत्था, सकुशल संपन्न हुआ 12वां भंडारा
अमरनाथ गुफा के मुख्य प्रसाद का श्रद्धालुओं को वितरित होगा भंडारा
बाराबंकी। अमरनाथ यात्रा का समापन हो चुका है जनपद के लिए गर्व का विषय है कि श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं विपरीत परिस्थितियों में भी समिति के सदस्यों द्वारा की जा रही सेवा की प्रशंसा भी की गई, यह कोई पहली बार नहीं है जब समिति को सम्मानित किया गया है इससे पूर्व भारतीय सेना के द्वारा भी समिति को सम्मानित किया जा चुका है।
मंगलवार, को नगर पालिका प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के प्रधान अध्यक्ष कैलाश नाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के तत्वाधान में 12वीं बार अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पर भंडारे का आयोजन किया गया इसके उपरांत समिति के सिवा भावों को देखते हुए जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा कटरा में आयोजित एक कार्यक्रम में समिति के कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है या प्रशस्ति पत्र समिति के प्रधान अध्यक्ष ने प्राप्त किया।
कैलाश नाथ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अमरनाथ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले तमाम भंडारों को प्रशासन ने अव्यवस्थाओं एवं सुरक्षा कारणों एवं मानक पूरा न करने के चलते रोक दिया था, लेकिन समिति के सेवादारों के द्वारा की गई व्यवस्था इतनी पूर्ण रही की अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने जनपद की समिति द्वारा लगाए गए भंडारे को अनवरत जारी रखा गया जो अपने आप में गर्व का विषय है, सेवादारों की इस मेहनत को लेकर समिति के प्रधान अध्यक्ष ने उनका धन्यवाद भी ज्ञापित किया किया।
सुमित ने बताया कि इसके पूर्व वर्ष 2013 और 2014 में भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट और महार रेजिमेंट द्वारा और वर्ष 2016 में तत्कालीन राज्यपाल एन एन वोहरा द्वारा भी इस समिति को सम्मानित किया जा चुका है और एक बार पुनः समिति को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए कटरा में उपराज्यपाल के द्वारा सम्मानित किया गया है।
लगभग 1 माह निरंतर चलने वाले इस भंडारे को बाराबंकी जनपद से भेजा जाता है और यहां से भेजा गया रसद विभिन्न मार्गो से होते हुए अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगने वाले भंडारे में जाता है अब अमरनाथ गुफा बंद हो जाने के उपरांत समिति के सदस्य भंडारे का समापन कर बाराबंकी आ चुके हैं और उनकी सकुशल वापसी भी संपन्न हो चुकी है समिति के सभी सदस्य अगले वर्ष अमरनाथ यात्रा में लगने वाले भंडारे को भव्य बनाने के लिए फिर से तत्पर हो गए हैं।
उक्त प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मूल कृष्ण तिवारी, जीतेन्द्र वर्मा, कौशल किशोर त्रिपाठी, बबलू अरोड़ा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, सुनील राठौर, अमित कश्यप राजन शर्मा, अमरेश शुक्ला, सुशील गुप्ता, जगदीश गुप्ता, विजय गुप्ता, रमेश तिवारी मौजूद रहे, समिति के मीडिया प्रभारी ने प्रेस वार्ता में आए सभी पत्रकार प्रतिनिधियों का आभार ज्ञापित किया।
अमरनाथ गुफा का प्रसाद, भंडारा आज
श्री बर्फानीश्वर महादेव सेवा समिति के सभी सेवादारों के सकुशल बाराबंकी आगमन के उपरांत रुद्राभिषेक का आयोजन कर अमरनाथ गुफा के प्रसाद को सेवादार श्रद्धालुओं को पहुंचाने की जिम्मेदारी भी यह समिति उठाती है जिसके चलते अमरनाथ गुफा के मुख्य प्रसाद को मिश्रित कर भंडारे का प्रसाद निर्मित कराया जाता है, इस भंडारे का आयोजन विधिवत पूजा अर्चन के उपरांत दिनांक 20 अगस्त दिन बुधवार को नगर पालिका प्रांगण में किया जाएगा।
जिले के पत्रकारों को समिति कराएगी अमरनाथ यात्रा
समिति के सदस्य राजेश अरोड़ा बब्बू ने बताया कि जो भी पत्रकार बंधु अमरनाथ की यात्रा करना चाहते है,वह अग्रिम वर्ष अमरनाथ यात्रा में जाने के लिए समिति के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं और पत्रकार बंधुओ को अमरनाथ यात्रा एवं उनके रुकने,खाने आदि की व्यवस्था समिति के द्वारा की जाएगी।