एफएलएन प्रशिक्षण के तृतीय बैच का देवा ब्लॉक में शुभारंभ
बाराबंकी। ब्लॉक देवा में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी तथा एनसीईआरटी कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण के तृतीय चरण का आयोजन 18 अगस्त दिन सोमवार से प्रारंभ किया गया।प्रशिक्षण का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया।प्रशिक्षण में एआरपी अनूप त्रिपाठी,अभिषेक नाग,शिवपूजन शर्मा,संध्या कबीर,अनूप कुमार के द्वारा शिक्षकों को एफएलएन के अंतर्गत अपनायी जाने वाली शिक्षण विधियों तथा सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग के साथ-साथ पाठ्यक्रम में नवीन रूप से शामिल की गई पाठ्यपुस्तकों के प्रयोग तथा उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।।प्रशिक्षण में कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तक वीणा 1 पर समझ एवं कार्य की रणनीति, कक्षा 1 से 3 के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता,ब्लेंडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन, कक्षा 1 से 3 की कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर कार्य के दौरान बच्चों की सहायता,बच्चों को धाराप्रवाह और स्वतंत्र रूप से पढ़ने में सक्षम बनाना आदि विभिन्न विषय वस्तुओं पर प्रशिक्षित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर ढंग से सिखा सकें।प्रशिक्षण में विकास खण्ड देवा के विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण व्यवस्था में मो इस्माइल,विकास वर्मा,नीरज श्रीवास्तव, विवेक वर्मा का योगदान उल्लेखनीय रहा।