दशहराबाग में राजतिलक का कार्यक्रम, मंदिर से राजसी वेशभूषा में जायेंगे स्वरूप
कुशल अग्रवाल, गोविंद इंडस्ट्रीज को बनाया गया समिति का संरक्षक
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। नगर में भव्य रूप में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला को लेकर दशहरा मंदिर में आम कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को सार्वजनिक करते हुए बताया गया कि श्री रामलीला सेवा समिति के सभी कार्यक्रमों की शुरुआत स्वरूप प्रतिष्ठा के साथ होगी। आगामी 21 सितंबर को श्री रामलीला दशहरा मंदिर में स्वरूप प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके पश्चात राम वन गमन, केवट संवाद, भारद्वाज आश्रम भरत मनावन, जयंत उद्धार, सूर्पनखा कान-नाक भंजन, सीता हरण एवं जटायु वध, शबरी उद्धार, अक्षय कुमार वध, कुंभकरण एवं रावण वध की प्रमुख लीलाओं को संपन्न कराया जाएगा।
समिति के महामंत्री शिवकुमार वर्मा द्वारा समिति की आय एवं व्यय का ब्योरा उपलब्ध कराया गया, जिस पर समिति के सदस्यों के द्वारा सहमति जताई गई। अंकित गुप्ता गोलू द्वारा बताया गया कि प्रशांत सिंह,अंश मिश्रा सुशील जायसवाल, रंजीत वर्मा के सौजन्य से केवट संवाद एवं नाम नवैया का कार्यक्रम धनोखर सरोवर पर पूरी भव्यता से कराया जाएगा।
बैठक में रामलीला को और भव्यता के साथ कराए जाने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श भी किया गया। इस दौरान निर्णय यह लिया गया कि इस वर्ष की भांति इस वर्ष भरत मिलाप शोभा यात्रा का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा, जो आगामी चार अक्टूबर दिन शनिवार को शनि देव मंदिर पुराना सिटी स्कूल से चलकर श्री रामलीला मैदान दशहरा बाग तक आएगी। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व पुरुषोत्तम टंडन एवम जयदीप सिंह सिद्धू द्वारा किया जाएगा।
30 सितंबर को दंगल का आयोजन कराया जाएगा। जिसकी कमान सिद्दीकी पहलवान व सूरज यादव गामा के हाथों में रहेगी। विजयदशमी पर भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन स्मृति शेष सरदार गुनवंत सिंह के पुत्र सरदार भूपेंद्र सिंह एवम प्रपौत्र के सौजन्य से किया जाएगा।
समिति में एकमत से निर्णय लिया गया कि विगत कई वर्षों से घंटाघर पर होने वाली राजतिलक के कार्यक्रम को दशहराबाग स्थित मैदान में संपन्न कराया जाएगा। समिति के प्रबंधक द्वारा इस बिंदु का स्वागत किया गया, समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घंटाघर पर श्रद्धालुओं के बैठने की जगह कम पड़ने एवं भव्य सजावट न हो पाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। भरत मिलाप कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में मोंटी नटराजन ग्रुप और राजतिलक में रामकुमार लख्खा और गायिका जया शुक्ला द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
आम सभा बैठक में प्रमुख रूप से समिति के प्रबंधक रामलखन श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, राजू पटेल, राजेश गुप्ता कृष्ण, राकेश वर्मा, राजेश मौर्य, रमेश कुरील, रमेश निगम, प्रशांत, सुशील गुप्ता, हिमांशु, विवेक जैन, आकाश गुप्ता, विनय सिंह, अमर सिंह, कुणाल, सौरभ, राजीव पाठक आदि लोग मौजूद रहेंगे।
दशहराबाग में राजतिलक का कार्यक्रम, मंदिर से राजसी वेशभूषा में जायेंगे स्वरूप
कुशल अग्रवाल, गोविंद इंडस्ट्रीज बने समिति संरक्षक
नगर में भव्य रूप में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक रामलीला को लेकर दशहरा मंदिर में आम कार्यकारिणी सभा का आयोजन किया गया। जिसमें समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को सार्वजनिक करते हुए बताया गया कि श्री रामलीला सेवा समिति के सभी कार्यक्रमों की शुरुआत स्वरूप प्रतिष्ठा के साथ होगी। आगामी 21 सितंबर को श्री रामलीला दशहरा मंदिर में स्वरूप प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा। इसके पश्चात राम वन गमन, केवट संवाद, भारद्वाज आश्रम भरत मनावन, जयंत उद्धार, सूर्पनखा कान-नाक भंजन, सीता हरण एवं जटायु वध, शबरी उद्धार, अक्षय कुमार वध, कुंभकरण एवं रावण वध की प्रमुख लीलाओं को संपन्न कराया जाएगा।
समिति के महामंत्री शिवकुमार वर्मा द्वारा समिति की आय एवं व्यय का ब्योरा उपलब्ध कराया गया, जिस पर समिति के सदस्यों के द्वारा सहमति जताई गई। अंकित गुप्ता गोलू द्वारा बताया गया कि प्रशांत सिंह,अंश मिश्रा सुशील जायसवाल, रंजीत वर्मा के सौजन्य से केवट संवाद एवं नाम नवैया का कार्यक्रम धनोखर सरोवर पर पूरी भव्यता से कराया जाएगा।
बैठक में रामलीला को और भव्यता के साथ कराए जाने के संबंध में विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श भी किया गया। इस दौरान निर्णय यह लिया गया कि इस वर्ष की भांति इस वर्ष भरत मिलाप शोभा यात्रा का आयोजन पूरी भव्यता के साथ किया जाएगा, जो आगामी चार अक्टूबर दिन शनिवार को शनि देव मंदिर पुराना सिटी स्कूल से चलकर श्री रामलीला मैदान दशहरा बाग तक आएगी। इस शोभा यात्रा का नेतृत्व पुरुषोत्तम टंडन एवम जयदीप सिंह सिद्धू द्वारा किया जाएगा।
30 सितंबर को दंगल का आयोजन कराया जाएगा। जिसकी कमान सिद्दीकी पहलवान व सूरज यादव गामा के हाथों में रहेगी। विजयदशमी पर भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन स्मृति शेष सरदार गुनवंत सिंह के पुत्र सरदार भूपेंद्र सिंह एवम प्रपौत्र के सौजन्य से किया जाएगा।
समिति में एकमत से निर्णय लिया गया कि विगत कई वर्षों से घंटाघर पर होने वाली राजतिलक के कार्यक्रम को दशहराबाग स्थित मैदान में संपन्न कराया जाएगा। समिति के प्रबंधक द्वारा इस बिंदु का स्वागत किया गया, समिति के उपाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि घंटाघर पर श्रद्धालुओं के बैठने की जगह कम पड़ने एवं भव्य सजावट न हो पाने के चलते यह निर्णय लिया गया है। भरत मिलाप कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में मोंटी नटराजन ग्रुप और राजतिलक में रामकुमार लख्खा और गायिका जया शुक्ला द्वारा भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
आम सभा बैठक में प्रमुख रूप से समिति के प्रबंधक रामलखन श्रीवास्तव, अंकित गुप्ता, राजू पटेल, राजेश गुप्ता कृष्ण, राकेश वर्मा, राजेश मौर्य, रमेश कुरील, रमेश निगम, प्रशांत, सुशील गुप्ता, हिमांशु, विवेक जैन, आकाश गुप्ता, विनय सिंह, अमर सिंह, कुणाल, सौरभ, राजीव पाठक आदि लोग मौजूद रहेंगे।