संदिग्ध अवस्था में फांसी पर झूलता मिला विवाहिता शव, जाँच में जुटी पुलिस
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। आवास विकास कालोनी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर झूलता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर फॉरेन्सिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने जाँच पड़ताल करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी के सेक्टर 5 बड़ा पार्क निवासिनी संजू देवी (35) पत्नी बृजेश कुमार प्रजापति का शव संदिग्ध अवस्था में बेड पर घुटने के सहारे छत के पंखे से फांसी पर झूलता हुआ उसकी पुत्रियों ने देखा तो शोर मच गया। कुछ ही देर में लोगो का मजमा लग गया। बीती रात हुई इस घटना की जानकारी संजू की बड़ी पुत्री वैष्णवी ने अपनी ननिहाल वीडियो कॉल करके रोते रोते दी। बस्ती जिले के थाना नगर बाजार क्षेत्र के गॉव नचना पोस्ट मरवटिया बाबू निवासी चाचा हरीलाल प्रजापति तक पहुंचते ही मायका पक्ष बेटी की ससुराल पहुंचता इससे पूर्व लखनऊ में रहने वाला भाई ओमकार पहुंच गया। मायका पक्ष से पहुंचे भाई ने पुलिस को बताया कि 28 मई 2014 में उसकी बहन का विवाह चाचा हरीलाल ने कराया था, क्योंकि उसके पिता सन 2001 से घर से लापता हो गए थे। एक वर्ष पूर्व तक संजू ससुराल में खुश थी। लेकिन उसके जीजा का किसी महिला से अफेयर होने के बाद बहन को परेशान किया जाने लगा था, तो कई बार सुलह समझौता कराया गया था। संजू के आठ वर्षीय वैष्णवी और दूसरी पुत्री छह वर्ष की कुल दो पुत्रियां है। पति भारत गैस एजेंसी में ऑपरेटर के पद पर काम करता है। कोतवाल का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव को मृतका के भाई ओमकार की तहरीर मिलने पर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।