दो पत्नियों के विवाद से परेशान युवक का लटकता मिला शव
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जैदपुर थाना क्षेत्र दो पत्नियों की आपसी खींचतान से चल रही घरेलू कलह से तंग आकर एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार जैदपुर थाना क्षेत्र में छोटा ईमामबाड़ा के निवासी मोहम्मद आशू (27) पुत्र मोहम्मद सईद का शव जैदपुर कस्बा स्थित बड़ी मीरापुर स्थित कब्रिस्तान में लगे पेड़ से झूलता मिला। स्थानीय लोगो द्वारा यह दुखद मंजर देखे जाने के बाद क्षेत्र म अफरा – तफरी मच गई। सूचना पुलिस को मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के परिजनों से पड़ताल करने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। लोगो में चर्चा है कि मृतक मोहम्मद आशू ने दो विवाह किए थे। दोनों पत्नियों में आये दिन आपसी विवाद को लेकिन झगड़ा होता रहता था। उनके विवाद कई बार पुलिस चौकी तक पहुंच चुके है। मंगलवार को भी विवाद होने के बाद बुधवार को आशू का शव फांसी पर झूलता मिला।