बाराबंकी। जिला कारागार में तैनात दरोगा की बीती शाम तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। जिसके बाद महकमे में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार प्रतापगढ़ जिले के थाना कुण्डा क्षेत्र के भदरी बारी का पुरवा निवासी रामसुमेर गौतम (51) पुत्र श्रीराम प्रसाद गौतम बीते सात महीनों से जिला कारागार में दरोगा के पद पर तैनात थे। परिवार के संग जिला कारागार के पास एक किराये के मकान में रह रहे थे। बीती शाम अचानक तबियत बिगड़ने पर उनका बड़ा पुत्र मनीष उन्हें लेकर जिला अस्पताल पंहुचा। जहाँ चिकित्सकों ने जाँच में उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रामसुमेर की मौत की खबर जिला कारागार पहुंचने पर महकमे में शोक का माहौल व्याप्त हो गया। लखनऊ बीबीडी थाने में हेड कांस्टेबल के पर तैनात उनके छोटे भाई फूलचंद ने बताया कि बीते जून महीने में खांसी आने के बाद उनकी तबियत खराब हुई थी। तब प्रयागराज में उपचार के लिए ले जाने पर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था। लखनऊ में बायपास सर्जरी के लिए लम्बी अवधि मिलने की दशा में प्रयागराज में सर्जरी कराई गई थी।
जिसके बाद बीती शाम सात बजे तबियत बिगड़ी और जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मृतक दो पुत्र और दो पुत्रियों के पिता थे। जेल अधीक्षक ने बताया की पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है, जिसके बाद सम्मान पूर्वक उनकाे अंतिम विदाई दी जाएगी।