तीन पुत्रियों के पिता का फांसी पर झूलता मिला शव
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। देवा कोतवाली क्षेत्र में बीती रात घर से लापता हो गए युवक का शव गॉव के बाहर स्थित बाग में आम के पेड़ से लटकता हुआ मिला। सवेरे टहलने निकली ग्रामीण महिलाओं ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार देवा कोतवाली क्षेत्र के सफीपुर मवईय्या गॉव के निवासी उमाकांत प्रजापति (28) पुत्र स्व. चन्द्र शेखर बीती रात को शराब के नशे में घर पहुंचा था। रात को घर से कब बाहर चला गया किसी को नहीं मालूम। मंगलवार की भोर घर से आधा किलोमीटर दूर पूर्व दिशा में स्थित बारातीलाल की बाग में उमाकांत का शव आम के पेड़ से धोती के सहारे लटकता हुआ मिला। सवेरे टहलने निकली ग्रामीण महिलाओं के जरिये परिजनों को जानकारी हुई तो ग्राम प्रधान के फोन पर पुलिस पहुंची। पूछताछ में परिजनो ने पुलिस को बताया कि चार मृतक तीन मासूम बेटियों का पिता और चार भाइयो में मँझला था। जो शराब का आदी था, मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करता था।