बीसीसीआई और पाकिस्तान का पुतला फूंककर शिवसेना यूबीटी ने जताया विरोध
बीसीसीआई बन गई पाकिस्तान क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड – मनोज विद्रोही
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर शिवसेना उद्धव बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिको ने भारत – पाक के बीच हो रहे क्रिकेट मैच के विरोध में प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही के अगुवाई नगर के छाया चौराहे पर पाकिस्तान व बीसीसीआई का पुतला एवं पाकिस्तान के झंडे को फूंककर जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव मनोज मिश्र विद्रोही ने कहा कि बीसीसीआई अब पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बन गया है। पुलवामा और पहलगाम में विधवाओं के सिन्दूर की आग अभी ठंडी नहीं हुई हैं, और पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेला जा रहा है। खूनी खेल के बाद अब क्रिकेट नाकाबिले बर्दाश्त है केंद्र सरकार और बीसीसीआई को देश की जनता माफ नहीं करेगी। किसी बीसीसीआई सदस्य के परिवार का कोई सदस्य पहलगाम में आतंकियों द्वारा नहीं मारा गया था। इसलिए वे लोग पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के साथ एशिया कप में क्रिकेट खेल रहे है। देश की राष्ट्रवादी जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ महंगा पड़ेगा। इसलिए पाकिस्तान के मैच खेलने पर अविलम्ब रोक लगाया जाए।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव सविता श्रीवास्तव, कमलेश सिंह चौहान, दीपू वाल्मिकी उर्फ पंडित, अजय गुप्ता, प्रवीन वर्मा, परशुराम वर्मा, धीरज कुमार, राधेश्याम सैनी, मनोज सिंह मिंटू, बीर सिंह, सर्वेंद्र प्रताप सिंह दीपक, सुशील जायसवाल उर्फ बबलू, दिव्य प्रकाश पाठक, जय देवी, आसमां बानो, किरन देवी, महेंद्र वर्मा, निंदुरा ब्लाक प्रमुख राम प्रसाद निगम, सरवन बाबा, महेंद्र वर्मा, श्यामू वाल्मिकी, देशराज गौतम, आकाश निगम, हर्षित श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा आदि उपस्थित थे।