युद्ध स्तरीय तैयारियों संग श्री रामलीला समिति दे रही निमंत्रण

मूर्त रूप ले रहा श्री रामलीला सेवा समिति का भव्य ऑडिटोरियम

समिति ने भेजने शुरू किए निमंत्रण

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी: श्री राम लीला सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला की तैयारियां शुरू हो चुकी है, समिति के कार्यकर्ताओं ने युद्ध स्तर पर तैयारियों की शुरुआत कर दी, रामलीला मैदान को साफ कराने का कार्य भी आरम्भ हो चुका है, इस दौरान श्री राम लीला सेवा द्वारा संपन्न कराए जाने वाले कार्यक्रम को नियत करके उनका निमंत्रण प्रेषण का कार्य भी शुरू हो गया है, समिति के सदस्यों ने सदर विधायक सुरेश यादव, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष शीला सिंह, एमएलसी अंगद सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों तक निमंत्रण पहुंचाने का कार्य शुरू किया।

इन्हीं सब के मध्य श्री राम लीला सेवा समिति द्वारा बनवाए जा रहे ऑडिटोरियम की खून चर्चा हो रही है, समिति के सदस्यों ने बन रहे ऑडिटोरियम के बारे में भी जानकारी दी, समिति के महामंत्री शिव कुमार वर्मा ने रामलीला मैदान पर बन रहे ऑडिटोरियम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि समिति के सदस्यों के सहयोग से 40 गुणें 80 का भव्य ऑडिटोरियम बनाया जा रहा है, जिसमें आगामी समय में समिति की बैठके, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य धार्मिक क्रियाएं संचालित की जाएंगी।

बरसात के चलते ऑडिटोरियम का कार्य विलंब हुआ है किंतु समिति इस प्रयास में है कि रामलीला के पहले इसे तैयार करा लिया जाएगा, जनप्रतिनिधियों ने समिति के इस प्रयास की सराहना की। इस दौरान राजेश गुप्ता कृष्ण, राजेश मौर्या खन्नू,अमर सिंह, प्रशांत सिंह, अंकित गुप्ता गोलू आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top