सेवा, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार व सत्संग का विस्तार करेंगी विहिप

सेवा, सामाजिक समरसता, धर्म प्रसार व सत्संग का विस्तार करेंगी विहिप

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक जिला पंचायत सभागार में शनिवार को संपन्न हुई। प्रांत संगठन मंत्री विजय प्रताप ने दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। विजय प्रताप ने कहा कि कार्य विभाजन और उसके अनुरूप कार्यकर्ता का चयन आवश्यक है। प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए कार्य एवं प्रत्येक कार्य के लिए कार्यकर्ता और इसका बोध भी आवश्यक है। सेवा सामाजिक समरसता धर्म प्रसार सत्संग के कार्य को और विस्तार देना है। धर्मांतरण मत्तांतरण को समूल रूप से नष्ट करने के लिए स्वावलंबी व समरस हिंदू समाज के निर्माण को और गतिमान करना है।
बैठक में छह महीने के संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा एवं आगामी छह माह के कार्यों की योजना पर चर्चा हुई। मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा सभी प्रखंडों में 22 से 30 सितंबर के मध्य दुर्गा अष्टमी के कार्यक्रम होंगे। गौ रक्षा विभाग के द्वारा प्रखंड पर 27 से 30 अक्टूबर तक गोपाष्टमी के कार्यक्रम होंगे। जिसमें गौ उत्पाद एवं उपयोग, गौ संरक्षण संवर्धन जैसे प्रमुख विषयों पर गौपालक गोष्ठी होगी। 1 से 31 नवंबर तक धर्म रक्षा निधि संग्रह अभियान ग्राम समिति तक संचालित होगा। बजरंग दल के द्वारा 1 दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर शौर्य दिवस मनाया जाएगा।
20 से 25 दिसंबर के मध्य श्रद्धानंद बलिदान दिवस पर धर्म रक्षा दिवस के कार्यक्रम होंगे। महर्षि वाल्मीकी,संत रविदास, डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती व मकर संक्रांति के अवसर पर सभी प्रखंडों में सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों की योजना बनाई। जिला मंत्री राहुल कुमार ने कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता को देखते हुए संगठनात्मक कार्य विस्तार के लिए विभिन्न प्रखंडों में पदाधिकारी की घोषणा की।
बैठक जिला अध्यक्ष रामनाथ मौर्य की अध्यक्षता एवं जिला मंत्री राहुल कुमार वर्मा के संचालन में संपन्न हुई। विश्व हिंदू परिषद के सभी आयामों के प्रमुख व प्रखंडों के जिम्मेदार पदाधिकारीयों ने इस बैठक मे सहभागिता की।
इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश, नेहा, लीना, राजेंद्र, सरिता, अमित, वीरेंद्र, तुलसीराम, संतोष, राहुल, विक्रम, प्रिंस, विनय, सुनील, दयाशंकर, ब्रम्ह प्रकाश, जसवंत, अखिलेश, रामकिशोर, अवधेश, शिव शंकर, मनोज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top