शातिर लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी बरामदगी

अंतर्जनपदीय लुटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे, भारी मात्रा में बरामदगी

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सफदरगंज कोतवाली के साथ स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने आधा दर्जन जिलों में लूट और छिनैती की वारदांतो से दहशत का पर्याय बने युवक को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक के पास से हथियार, लूट के मोबाइल, आभूषण और नगदी बरामद करके उसके साथी की तलाश कर रही है।
पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने पत्रकारों के सामने लूट और छिनैती की वारदांतो का खुलासा करते हुए आरोपी को समक्ष पेश किया। पकड़े गए आरोपी मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र विनोद कुमार उर्फ़ झम्मन गोण्डा जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के डिहवा गॉव का निवासी निकला। जिसके पास से अवैध हथियार, 11 मोबाइल फोन, नगदी, ज़ेवर और चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।
शनिवार को सफदरगंज कोतवाली क्षेत्र के प्यारेपुर सरैय्या मोड़ से दबोचने के बाद पुलिस टीम की पूछताछ में कई सनसनीखेज वारदातो के खुलासे हुए। आरोपी मनीष गोस्वामी ने पुलिस को बताया कि अपने गिरोह के साथियों के साथ बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर और अयोध्या आदि जनपदो में घूमते हुए खास कर महिलाओं से उनके पर्स, ज़ेवर, मोबाइल जैसी कीमती वस्तुओ को छीनकर फरार हो जाते थे। अपने साथी संतोष यादव पुत्र राम अवध के साथ बाराबंकी में कई घटनाओ को स्वीकार भी किया। पुलिस टीम ने 10 वारदातों का अनावरण करके वांछित आरोपी संतोष यादव की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। साथ ही अन्य बरामदगी के बारे में पुलिस कोशिश कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top