पुलिस बल के साथ SRMU पंहुचा तहसील प्रशासन

एसआरएमयू के अवैध कब्जे पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। श्री राम स्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय के खिलाफ एक दशक पूर्व जारीहुए बेदखली आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने शनिवार को कड़ी कार्रवाई अंजाम दी। भारी पुलिस बल से साथ तीन बुलडोजर लेकर पहुंचे तहसील प्रशासन ने परिसर की पैमाइश करके सरकारी जमीन पर बने तीन अवैध निर्माण ध्वस्त करने की प्रक्रिया शुरु कर दी है।

जानकारी के अनुसार चिनहट-देवा मार्ग पर स्थित श्री रामस्वरुप विश्वविद्यालय प्रशासन पर राजस्व अधिकारियो से साँठ गाँठ करके 5580 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया था। इस कब्जे वाली जमीन में दो तालाब, मुख्यमार्ग, नवीन परती भूमि, चक मार्ग तालाब और नाली शामिल सहित करीब 15 बीघा भूमि शामिल थी।
करोड़ो की कीमती जमीन पर तहसील नवाबगंज के तहसीलदार भूपेन्द्र विक्रम सिंह की कोर्ट पर एसआरएमयू को इस जमीन को 30 दिनों में खाली करने के साथ 28 लाख रूपये का जुर्माना जमा करने का आदेश जारी किया गया था। आदेश की अवहेलना होने की दशा में शनिवार को तहसील प्रशासन जबरन बेदखली की कार्रवाई शुरू की गई।
कब्जा की गई भूमि पर बने एनीमल हॉउस, कैंटीन और रिप्रोसिंग प्लांट को अवैध निर्माण मानते हुए शनिवार को देर शाम तक बुलडोजर चलाया गया। लेकिन शाम को अंधेरा होने के चलते कार्रवाई को रविवार को आगे बढ़ाया जाएगा। रविवार को प्रशासन द्वारा आगे की पैमाइश और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाना है।

 

#upnews #sriramsawarupmemoriyal_university

#yogibaba #bulldozer #kathanikarni.com

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top