शुक्लाई नहर मार्ग से पुलिस ने दबोचे तीन आरोपी

आभूषण और नगदी के साथ चोरी के तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरो के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों के पास से नगदी और आभूषण की बरामदगी भी हुई है।

एसपी के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में नगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन आरोपियों को लखनऊ अयोध्या राजमार्ग स्थित शुक्लाई नहर से दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों में नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी लकी गौतम पुत्र बब्लू, कृष्णा नगर निवासी हिमांशु उर्फ़ मनीष पुत्र रामकुमार और टिकैत नगर थाना क्षेत्र के फत्तापुरकला निवासी विवेक मिश्रा पुत्र शिवकुमार है।
पुलिस की पूछताछ में तीनो आरोपियों से जानकारी हुई की इनका एक गिरोह है। जो चोरी करने के बाद उस सामान को अच्छे दामों पर बेचते है। बीती 30 अगस्त को शुक्लाई नहर पुलिया के पास नई प्लाटिंग पर बने एक मकान में चोरी की थी। चोरी के सामान का आपस में बंटवारा करने के बाद सामान ले जाते समय पुलिस टीम ने तीनो को एक आठ दबोच लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top