विश्व ट्रांसप्लांट प्रतियोगिता में प्रदेश और देश का नाम किया रोशन
कथनी_करनी न्यूज़ बाराबंकी। विकासखंड बंकी बाराबंकी में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात बलबीर सिंह ने जर्मनी में गत सप्ताह आयोजित हुई विश्व ट्रांसप्लांट खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जनपद, उत्तर प्रदेश ही नहीं पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विकासखंड बंकी में आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्हें अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, डायरी पेन और झोला भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे खंड विकास अधिकारी संस्कृता मिश्रा, झोलामैन अजीत प्रताप सिंह, तथा विकासखंड बंकी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।