मत्स्य जीवी सहकारी संघ के सभापति ने दिए निर्देश

सभापति मत्स्य जीवी सहकारी संघ ने बैठक में दिए निर्देश

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। सभापति उ०प्र० मत्स्य जीवी सहकारी संघ लखनऊ वीरू साहनी ने लोक निर्माण विभाग, बाराबंकी के निरीक्षण भ्रवन में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त शनिवार को निरीक्षण भवन के सभा कक्ष में मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सचिव एवं अध्यक्ष, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ इण्डिया, नायब तहसीलदार नवाबगंज एवं मत्स्य विभाग, बाराबंकी के अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अच्छेलाल निषाद ने सभापति का स्वागत करते हुए जनपद बाराबंकी की विभिन्न योजनाओं एवं उनकी प्रगति से अवगत कराया गया। जिस सभापति महोदय द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। सभापति महोदय द्वारा समिति के सचिवों एवं अध्यक्षों को सम्बोधित करते हुए सहकारिता के क्षेत्र में निरन्तर कार्य करते हुए जीविकों पार्जन का उत्तम साधन बताया गया।

उक्त के पश्चात सभापति महोदय का ग्राम मथुरा नगर दरियाबाद में द्वारिका प्रसाद मार्डन मत्स्य जीवी सहकारी समिति लि० दरियाबाद स्थित कार्यालय पर समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया जिसमें समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहें।

तत्पश्चात मत्स्य जीवी सहाकारी समिति लि० बरहुँवा अलियाबाद दरियाबाद के खर्चा तालाब में 10,000 मत्स्य बीज का संचय सभापति द्वारा किया गया, इस अवसर पर समिति क अध्यक्ष रामफेर निषाद् एव समिति के सदस्यगण, भोला निषाद, ग्रामवासी, राजस्व अधिकारी तहसील रामसनेहीघाट तथा मत्स्य निरीक्षक विवेक निगम सहित आदि उपस्थित रहें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top