बाराबंकी पुलिस विभाग में चली तबादला एक्सप्रेस

एसपी द्वारा किये गए तबादले

बाराबंकी। पुलिस महकमे में एसपी ने तबादला एक्सप्रेस चलाई है। जिसमें नगर कोतवाली के अतिरिक्त निरीक्षक पारसनाथ यादव को अपराध शाखा विवेचना सेल, अतिरिक्त निरीक्षक थाना कोठी रामनरेश यादव को अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली नगर बनाया गया है। पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर अजय प्रकाश त्रिपाठी को स्वाट टीम में भेजा गया है। पुलिस लाइन में रहे उपनिरीक्षक दोमित्र सेन रावत को सर्विलांस सेल, अशोक कुमार वर्मा को चौकी प्रभारी माती थाना देवा, शशिकांत सिंह को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस कोतवाली नगर, धर्मेंद्र सिंह राठौर को प्रभारी फील्ड यूनिट, राकेश कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी अलियाबाद थाना दरियाबाद, शिव सिंह को थाना जहांगीराबाद में एसएसआई पद पर भेजा गया है। हरिश्चंद्र को थाना देवा, दीनानाथ को थाना रामनगर, प्रेमचंद्र को थाना फतेहपुर, महेंद्र को न्यायालय सुरक्षा, प्रेम राज सिंह को थाना हैदरगढ़, सत्यपाल सिंह को थाना मसौली भेजा गया है। नगर कोतवाली के जिला चिकित्सालय चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को चौकी प्रभारी सरायगोपी थाना सुबेहा, नगर कोतवाली की बंकी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज, नगर कोतवाली के सिविल लाइन चौकी प्रभारी संजय कुमार यादव को चौकी प्रभारी जेल नगर कोतवाली बनाया गया है। जेल चौकी प्रभारी रहे रणजीत सिंह यादव को थाना कोठी भेजा गया है। नगर कोतवाली में रहे धर्मेंद्र कुमार शुक्ल को चौकी प्रभारी जिला अस्पताल, नगर कोतवाली में तैनात रहे अभिशेष राय को चौकी प्रभारी सोमैया नगर, चौकी प्रभारी महादेवा थाना रामनगर संतोष कुमार त्रिपाठी को चौकी प्रभारी सआदतगंज थाना मसौली, इसी चौकी के प्रभारी रहे अभिनंदन पांडेय को चौकी प्रभारी महादेवा थाना रामनगर बनाया गया है। थाना मसौली के त्रिलोकपुर चौकी के प्रभारी रहे विजय कुमार गुप्ता को थाना देवा भेजा गया है। टिकैतनगर थाना के एसएसआई रहे विजय कुमार यादव को पुलिस लाइन भेजा गया है। चौकी प्रभारी मित्तई थाना देवा अखिलेश कुमार प्रजापति को चौकी प्रभारी उमरा थाना कुर्सी बनाया गया है। कोठी थाना में रहे संजय यादव को चौकी प्रभारी त्रिलोकपुर थाना मसौली, चौकी प्रभारी अलियाबाद थाना दरियाबाद अवधेश कुमार को चौकी प्रभारी मानपुर लखैचा थाना सतरिख भेजा है। सुबेहा थाना के चौकी प्रभारी सरायगोपी राजू सागर को कोतवाली नगर, स्वाट टीम में रहे मिथिलेश चौहान को चौकी प्रभारी बंकी कोतवाली नगर बनाया गया है। चौकी प्रभारी रामपुर कटरा थाना सफदरगंज रणवीर सिंह को थाना दरियाबाद भेजा गया है। एसएसआई थाना जहांगीराबाद अश्वनी कुमार सिंह को चौकी प्रभारी मित्तई थाना देवा, फतेहपुर थाना के एसएसआई रहे प्रवीण मिश्र को चौकी प्रभारी दिलावलपुर, थाना मसौली में रहे उमेश प्रसाद को प्रभारी इंटरपोल सेल बनाया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top