पीड़िता की शिकायत अज्ञात सहित दो दर्जन पर मामला दर्ज

कमीशन के आदेश के बावजूद दबँगाे का प्लाट पर कब्जे का प्रयास

पीड़िता की शिकायत पर सात नामजद 20 अज्ञात पर मामला दर्ज 

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीरबटावन स्थित संतोषी माता मंदिर के पास एक कीमती जमीन पर दबँगो की नजर है। इसको लेकर कोर्ट का फैसला आने के बावजूद विपक्षियों द्वारा कब्जे के प्रयास किए जाना और गेट तोड़ने के साथ धमकाने की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पीर बटावन निवासिनी साधना सिंह पत्नी नीरज कुमार ने अपने प्लॉट पर दर्जनों लोगो के समूह द्वारा जबरन कब्जा करने के प्रयास किए जाने की लिखित शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की गई। साधना सिंह की शिकायत में अवगत कराया कि उसके प्लॉट संख्या पी एस – 416 की कब्जेदारी को लेकर वाद कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया था। जिसकी सुनवाई के दौरान विपक्ष से सुफिया खातून वाद में उपस्थित हुई थी। जिसमें कमीशन का आदेश साधना के पक्ष में आ चुका है। इस प्लॉट के मामले में पूर्व में विपक्षी शाहनवाज पुत्र मो. कमाल के विरुद्ध धमकी दिए जाने का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। इस बीच बीती सात अगस्त की शाम पांच बजे मो. अंसार, मो. इन्तसार पुत्रगण मो. मोहर्रम अली, मो. साऊद, मो. शमीम, अनस, मो. साद पुत्रगण शमीम के साथ पहुंचे 15-20 लोगो ने साधना सिंह के घर पहुंच कर गलियां और धमकी देकर तोड़फोड़ करके गेट तोड़कर उसे उठाकर ले जाते समय जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। इस दौरान पीड़िता के फोन पर पहुंची पीआरवी और स्थानीय पुलिस के आने पर गेट वापस कर दिया। लेकिन दबंगो की कारगुजारी का वीडियो मिलने के बाद पुलिस ने मुकदना दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top