किसानो की जद्दोजहद समाप्त सैकड़ो मिट्रिक टन यूरिया का हुआ वितरण
बाराबंकी। जनपद में बी-पैक्स-समितियों/सहकारी संस्थाओं एवं निजी बिक्री केन्द्रो से 797.184 मी0टन यूरिया 8081 कृषकों को वितरण हुआ है। मंगलवार को जनपद की 53 बी-पैक्स/समितियों-बंधौली, निंगरी, मो0पुर बंकी, असेनी, नानमऊ, सतरिख, इब्राहिमाबाद, शरीफाबाद, बरायन, बड़ागांव, भयारा, सहकारी संघ बड़ागावं, प्यारेपुर सैरया, मामापुर कुसुम्भा, कैथी सरैया, फतेहपुर खत्तीभार, सहकारी संघ लि0 पवैयाबाद, रसूलपनाह, सरैया मोतिबर नगर, मदनपुर कैथा, ब्रहमणीटोला, सैंदर, निन्दूरा, बसारी, केसरई, दोहई, बिझला, त्रिलोकपुर, विछलखा, शेषपुर अलीपुर, अशोकपुर, सिरौलीगौसपुर, सराय दुनौली, बडनपुर, बांसगांव, कोटवाधाम, अकरबपुर, बनीकोडर, दिलौना, रामपुर, मो0पुर उपाध्याय, नसीपुर, उसमानपुर, छूलापाही, शेषपुर दमोदर, न्योछना, सेमरावां, हैदरढ़, पेचरूवा, लक्षमनपुर, भिलवल एवं मवइया मझगवां पर यूरिया का वितरण कृषकों में सम्बन्धित लेखपाल की उपस्थिति में खतौनी, के आधार पर वितरित की जायेगी। कृषकों को उर्वरक प्राप्त करने हेतु अपना आधार एवं खतौनी ले जाना अनिवार्य है। समस्त उर्वरक बिक्री केन्द्र सवेरे नौ बजे से खोलकर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर कृषकों को टोकन वितरण में प्रत्येक दशा में 10ः00 बजे से 06ः00 बजे तक उर्वरक नियमानुसार बिक्री के लिए सभी को निर्देशित किया। कृषकों से अपील की गयी कि जनपद में यूरिया के लिए बिल्कुल भी परेशान न हो, लगातार समितियों पर एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर यूरिया आपूर्ति करायी जा रही है। कृषक भाई अपनी जोत एवं आवश्यकता के अनुरूप ही फसल की संस्तुति के अनुसार अपने आधार कार्ड पर उर्वरक पी0ओ0एस0 मशीन से ही प्राप्त करें तथा अग्रिम फसल हेतु उर्वरक का क्रय कर अभी से भण्डार न करें। जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने बताया कि उर्वरक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत हेतु उर्वरक कन्ट्रोल रूम 9116295764 पर शिकायत दर्ज कराये। समितियों पर उर्वरक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर 9653006799 अपनी शिकायत तत्काल दर्ज करायें।