भारत निर्वाचन आयोग ने दो राजनीतिक दलों से माँगा जवाब

निर्वाचन आयोग ने दो राजनीतिक दलों को भेजा कारण बताओ नोटिस

2019 से 2025 तक एक भी चुनाव न लड़ने पर कार्रवाई

बाराबंकी। भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के पंजीकृत अमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। आयोग ने वर्ष 2019 से 2025 तक किसी भी चुनाव में भाग न लेने वाले 121 पंजीकृत मान्यता प्राप्त दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इनमें बाराबंकी जनपद से जुड़े दो दल भी शामिल हैं। जिसमें, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी (मो. मिर्धान साउथ, पोस्ट दरियाबाद, जनपद बाराबंकी) और राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी (गांव व पोस्ट बेहटा, विकासखंड मसौली, थाना सफदरगंज, जनपद बाराबंकी) शामिल है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश कार्यालय के अनुसार, कारण बताओ नोटिस इन दलों के पंजीकृत पते पर रजिस्टर्ड डाक से भेजे गए हैं। संबंधित दलों के अध्यक्ष/महासचिव को निर्देश दिया गया है कि वे अपना प्रत्यावेदन, हलफनामा एवं आवश्यक अभिलेख 21 अगस्त 2025 तक लखनऊ स्थित कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, चतुर्थ तल, विकासभवन, जनपथ मार्केट, लखनऊ में उपलब्ध कराएं। इसके बाद आगामी दो-तीन सितम्बर को सुनवाई हेतु पार्टी प्रतिनिधियों को मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश के समक्ष उपस्थित होना होगा।

निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समयसीमा में कोई जवाब नहीं मिलता है तो यह माना जाएगा कि दल के पास कहने को कुछ नहीं है। ऐसे में पार्टी को राजनीतिक दलों की सूची से हटाने की संस्तुति सहित प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top