सपा राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त हुए नरेन्द्र वर्मा
बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के दो बार अध्यक्ष चुने जा चुके नरेंद्र वर्मा को समाजवादी पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौपी है। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय महासचिव घोषित किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेन्द्र वर्मा से अपेक्षा की है कि वो समाजवादी पार्टी के मिशन पीडीए को पूरे देश में जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। नरेन्द्र वर्मा ने पार्टी अलाकमान के विश्वास के प्रति अपना आभार जताते हुए पूरी शिद्द्त से पार्टी के मिशन को सफल बनाने की दिशा में अग्रसर रहने का भरोसा दिया है।