बाराबंकी। विकास खण्ड देवा में फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी तथा एनसीईआरटी कक्षा तीन की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन बीती 28 जुलाई से एक जुलाई तक आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में एआरपी अनूप त्रिपाठी, अभिषेक नाग, शिवपूजन शर्मा, संध्या कबीर, अनूप कुमार के द्वारा शिक्षकों को एफएलएन के अंतर्गत अपनायी जाने वाली शिक्षण विधियों तथा सहायक शिक्षण सामग्री के उपयोग के साथ-साथ पाठ्यक्रम में नवीन रूप से शामिल की गई पाठ्यपुस्तकों के प्रयोग तथा उद्देश्यों पर व्यापक रूप से प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में कक्षा 3 की पाठ्यपुस्तक वीणा 1 पर समझ एवं कार्य की रणनीति, कक्षा 1 से 3 के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता,ब्लेंडिंग और ग्रिड के प्रभावी उपयोग के माध्यम से शब्द पठन, कक्षा 1 से 3 की कार्य पुस्तिका की गतिविधियों पर कार्य के दौरान बच्चों की सहायता, बच्चों को धाराप्रवाह और स्वतंत्र रूप से पढ़ने में सक्षम बनाना,रेमेडियल शिक्षण के लिए विभेदित शिक्षण, समावेशी वातावरण का निर्माण, निपुण भारत के संशोधित कक्षा 1 एवं कक्षा 2 के लक्ष्य,जीआरआर,4 ब्लॉक्स, प्रक्रियात्मक प्रवाह- क्या, क्यों, कैसे?, स्थानीय मान, हैंड्स ऑन, पीयर लर्निंग, नवीन प्रिंट रिच सामग्री, आइकेएस आदि विभिन्न विषय वस्तुओं पर प्रशिक्षित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी देवा सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना है, ताकि वे बच्चों को बेहतर ढंग से सिखा सकें। प्रथम चरण के प्रशिक्षण में ब्लॉक देवा के विभिन्न विद्यालयों के 100 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों में प्रदीप मिश्रा, सीमा सावलानी, प्रियंका यादव, रति सिंह, स्वेता अजीत तिवारी, कंचन गुप्ता, आभा, प्रीति, प्रियंबदा, अनुपम, शालिनी, प्रज्ञा, मंजू वर्मा, अंजू, गरिमा यादव, उपासना, वंदना, नेहा, अखिलेश कुमार, वीरेंद्र सिंह आदि शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण व्यवस्था में विकास वर्मा, नीरज श्रीवास्तव, विवेक वर्मा,मो इस्माइल आदि ने सहयोग प्रदान किया।।
All the ARP’s were so helping and friendly.The training was really great.we got a lot of knowledge and positivity from this training.