अटल जी की पुण्यतिथि पर प्रणामंजलि कार्यक्रम आयोजित
बाराबंकी। अमेरिका भारत की बढती ताकत को पचा नही पा रहा है। इसलिए लगातार टैरिफ बढाने की धमकी दे रहा है। जिसको धमकियों से डरने वाला भारत अब नही रहा है। परमाणु परीक्षण के दौरान भी अमेरिका ने कई तरह की पाबन्दियां देश पर लगाने की घोषणा की थी। उक्त विचार भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने एक निजी विद्यालय में आयाजित भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी की पूण्यतिथि के अवसर पर आयोजित प्रणामंजलि समारोह के दौरान व्यक्त किये। उन्होने कहा कि पं० अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म 1924 को हुआ था। उन्होने आजादी के आन्दोलन में भाग लेकर जनसंघ की स्थापना कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और 1980 में भाजपा की स्थापना पर उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। अटल जी एक कुशल राजनितिज्ञ होने के साथ साथ प्रखर वक्ता और प्रचारक तथा एक अच्छे पत्रकार थे। उन्होने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज की सेवा में लगा दिया, और पडोसी देश पाकिस्तान में वह शान्तिदूत के रूप में लाहौर बस यात्रा लेकर पहुंचे थे। मगर कारगिल में पाकिस्तान द्वारा किए गए विश्वासघात का मुंहतोड जवाब देकर विजय प्राप्त की। उन्होने पोखरन में परमाणु परीक्षण करके दुनिया को बता दिया कि भारत भी एक ताकतवर देश है। अटल जी का पूरा जीवन चरित्र संघर्षपूर्ण गाथा है जिसे उन्होने एक कवि के रूप में अपने कविता के माध्यम से पिरोने का काम किया है। परमाणु परीक्षण के पश्चात् अमेरिका ने तमाम पाबन्दियों का एलान भारत के लिए किया था किन्तु बिना चिंता किये देश की इसी अटल वादी सोच को मोदी ने आगे बढाते हुए अपना सफल योगदान देश के लिए दे रहे है। कार्यक्रम के पूर्व आये सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे नमन किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विजय आनन्द बाजपेयी ने भी अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया। इस मौके पर डा रामकुमार गिरि, राजीव नयन तिवारी, कमलेश शुक्ला, नाइन्टू सिंह, पिन्टू सिंह, संजय सिंह, करूणा शंकर शुक्ला, योगेन्द्र पटेल, रंगनाथ त्रिपाठी, रंजीत कुमार लोधी, संगम शुक्ला, रजनीश वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, मुन्ना अवस्थी, अनिल मिश्रा, संजय सोनी, विजय मौर्या, देशराज वर्मा आदि लोग मौजूद थे।