ढाबे के बरामदे में संदिग्ध अवस्था में लटका मिला युवक
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। सफदरगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक युवक जिस ढाबे पर काम करता था उसी के बरामदे में उसका शव फांसी पर झूलता मिलने हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करके शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सफदरगंज थाना क्षेत्र के बजहा गॉव निवासी संतोष यादव (42) पुत्र स्व. विश्वनाथ यादव लक्षबर बजहा गॉव स्थित अयोध्या हाई वे पर कई वर्षो से काम करता था। जहाँ शनिवार की दोपहर ढाबे पर कोई ग्राहक नहीं होने के कारण सन्नाटा था। इस बीच बरामदे में संतोष का शव फांसी पर झूलता दिखा और क्षेत्र में कोहराम मच गया। सफदरगंज कोतवाली प्रभारी अमर कुमार चौरसिया से जानकारी लिए जाने पर उन्होंने बताया कि युवक के फांसी पर लटकने के कारण साफ नहीं है। पोस्टमार्टम कराया गया है, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वही ढाबे के लोगो से पूछे जाने पर सभी एक दूसरे की बगले झाँकते नजर आए।