सीमेंट शॉप से चोरी के मामले में दबोचे गए पिता – पुत्र

सीमेंट दुकान पर चोरी का पर्दाफाश, मारफीन नगदी के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

कथनी_करनी न्यूज़ 

बाराबंकी। बड्डूपुर थाना क्षेत्र में सीमेंट की दुकान मालिक को झांसा देकर कैश काउंटर से बिक्री के रूपये चोरी करने की घटना का पुलिस टीम ने खुलासा करने में सफलता पाई है। पकड़े गए चोरी के आरोपी पिता पुत्र है। जो ऐसी घटनाओ को सीतापुर, बाराबंकी और बहराइच जिले में अंजाम देते रहे है।
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने बीती 20 अगस्त को सीमेंट की दुकान पर चोरी की घटना का खुलासा किया। उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए दिनेश अवस्थी और उसका पुत्र मनोज अवस्थी सीतापुर जिले के थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र के कितूरी गॉव के निवासी है। जिन्हे रविवार सवेरे तड़वानानकारी के पास से स्वाट, सर्विलांस और बड्डूपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी। कि आसपास के जनपदाे में पहले रेकी के बाद घटना को अंजाम देते थे।
दोनों एक साथ बाइक से बड्डूपुर थाना क्षेत्र के रीवा सीवा बाजार स्थित जय माँ ट्रेडर्स की दुकान पहुंचे और सीमेन्ट की मांग की। जब दुकानदार बगल के गोदाम सीमेन्ट दिखाने गया उसी दौरान उसके गल्ले में रखे 94 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीमें गठित की गई। डिजिटल देता और मुखबिर की मदद से दोनों पिता पुत्र की गिरफ्तारी सम्भव हो सकी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों पिता पुत्र चोरी की गई रकम से मारफीन खरीदकर उसको बेचने की फिराक में थे। इनके पास से 26 हजार की नगदी, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और 258 ग्राम मारफीन बरामद हुई है।

चोरी करने का तरीका
मनोज अवस्थी और उसका पिता दिनेश अवस्थी दोनों ऐसी दुकानों और प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बनाते थे। जिनका गोदाम और कैश काउंटर अलग-अलग होता था। जिसमें बालू, सीमेंट, टिम्बर जैसी दुकाने शामिल है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top