प्रसूता की बदली ब्लड रिपोर्ट से स्वास्थ्य महकमे पर उठे सवाल

कुमारगंज संयुक्त चिकित्सालय में बदली गई ब्लड रिपोर्ट

महिला मरीज की जान पर बना संकट, केजीएमयू के डॉक्टरों ने बचाई जिंदगी

कथनी_करनी न्यूज़ 
अयोध्या। जनपद का सौ सैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में लापरवाही का ऐसा मामला सामने आया है जिससे चिकित्सा तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े हो गए है। पैथोलॉजी विभाग में की गई खून की जांच की गलत रिपोर्ट से एक महिला मरीज की जान को खतरा हो गया।

अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र के राय पट्टी गांव निवासी आशीष कुमार सिंह अपनी पत्नी नंदिनी सिंह का इलाज संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज में करा रहे थे। 1 अगस्त को पैथोलॉजी की जांच में महिला का ब्लड ग्रुप नेगेटिव बताया गया।
बाद में जब प्रसव पीड़ा बढ़ी तब मरीज को मेडिकल कॉलेज अयोध्या रेफर किया गया, जहां बिना नई जांच किए रिपोर्ट को सही मान कर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

लखनऊ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने ब्लड की जांच कराई तो रिपोर्ट में महिला का ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव निकला। समय रहते सही रिपोर्ट आने से महिला की जान बची और सुरक्षित प्रसव हो सका।
घटना के बाद पीड़ित पति ने सीएमएस को शिकायती पत्र सौंपा। हालांकि, सीएमएस ने सिर्फ कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें टरका दिया।

पैथोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत कुमार का कहना है कि रिपोर्ट तैयार करने का कार्य अन्य कर्मी भी करते हैं, उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी। पीड़ित आशीष कुमार सिंह का कहना है कि वह मामले को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और दोषियों को सजा दिलाकर रहेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top