जहांगीराबाद क्षेत्र में दो किशोरी के लटकते मिले शव
बाराबंकी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के मेढ़िया फार्म गॉव में एक किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया। दूसरी तरफ इसी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर की रहने वाली युवती का शव परिजनों ने फांसी पर झूलता देखा तो परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवो का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में पहला मामला मेढ़िया फार्म गॉव मजरे मोहिउद्दीनपुर गॉव के निवासी गोकरन गौतम की 16 वर्षीय पुत्री कोमल गौतम की मौत से जुड़ा है। रविवार सवेरे नौ बजे बहन के कमरे में गए छोटे भाई ने जब खौफनाक नजारा देखा तो उसके होश उड़ गए। जब देखा कि उसकी बहन कोमल दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूल रही है। उसके रोने की आवाज सुनकर परिवार और पड़ोसी एकत्रित हो गए। कोमल चार भाई और दो बहनो में मँझली थी। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में दूसरा मामला बम्भौरा मजरा वाजिदपुर गॉव निवासनी दीपिका (18) पुत्री गोविन्द वर्मा की मौत का है। जो बीते रविवार की रात भोजन करके अपने बिस्तर पर चली गई थी। सवेरा होने पर परिवार में तब कोहराम मच गया जब देखा कि दीपिका का शव साड़ी के सहारे पंखे से लटका हुआ था। मृतका तीन बहनो में मँझली थी। जहांगीराबाद पुलिस ने दोनों शवों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की बात कही है।