मायके आई विवाहिता से बाइक सवार लुटेरों ने छीने आभूषण
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में साईकिल सवार भाई बहन से बाइक सवार लुटेरों ने असलहा लगाकर कीमती जेवरात की लूट को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद क्षेत्रीय लोगो में दहशत का माहौल व्याप्त है। जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के लदई पुरवा मजरे फिरोजाबाद गॉव के निवासी आशीष यादव की बहन सविता मायके आई हुई थी। बहन भाई साईकिल से हैदरगढ़ खरीदारी करने निकले थे। रास्ते नहर कोठी के निकट पिच मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों ने दोनों भाई बहन को रोक लिया। इसके एक बाइक सवार युवक ने सविता की कनपटी पर असलहा लगाकर उसका मंगलसुत्र, सोने के झुमके और पर्स के साथ आशीष का मोबाइल फोन भी लूट कर चलते बने। खौफ से सड़क पर रोते भाई बहन को देख स्थानीय लोगो ने पीआरवी को सूचना दी। पीआरवी के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस ने पड़ताल करने के बाद पीड़िता के बयान लेकर बदमाशों की तलाश में टीमें रवाना कर दी है।