रफ्तार का कहर दो किलोमीटर तक कार के घसीटने से गई युवक की जान
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। मसौली थाना क्षेत्र में बीती रात कैंसर के मरीज पिता की दवा लेकर लखनऊ से गोण्डा लौट रहे बाइक सवार को अनियंत्रित कार द्वारा दो किलोमीटर तक घसीटने से दर्दनाक मौत हो गई। ये फुटेज टोल प्लाजा पर लगे कैमरो में कैद होने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गोण्डा जिले के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के गॉव पूरे तिवारी बालपुर जाट के निवासी रज्जन चौबे (30) पुत्र मनोज कुमार चौबे। रज्जन के पिता का कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का लखनऊ से ईलाज चल रहा था। जिसकी दवा लेने शुक्रवार को लखनऊ गया था। दवा लेकर लौटते समय रात नौ बजे मसौली थाना क्षेत्र के शहावपुर टोल प्लाजा के पास अनियंत्रित रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मारी और बाइक के अलग गिरने के बाद बोनट के नीचे फंसे रज्जन को दो किलोमीटर तक घसीटते हुए मौत के घाट उतार कर कार फरार हो गई। जाने – अनजाने में कार चालक द्वारा बाइक सवार को दो किलोमीटर तक घसीटना और फिर फरार हो जाना हत्या की तरफ ईशारा करने जैसा था। ये वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरो में कैद हो गई। पुलिस ने फूटेज के आधार पर प्राप्त हुए स्विफ्ट डिजायर कार के नंबर को संज्ञान लेकर उसकी पड़ताल शुरू कर दी है। वही मृतक के परिजनों को थाने पर बुलाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।