भव्य आयोजन के साथ हुआ अब्या प्रोडक्शन का सिंगिंग शो

अब्या प्रोडक्शन ने किया सिंगिंग शो 10 कदम आगे का भव्य आयोजन

कथनी_करनी न्यूज़ 

नई दिल्ली। विवेक जैन। अब्या प्रोडक्शन ने लाजपत भवन ऑडिटोरियम में पार्श्वसंगीत के साथ सिंगिंग शो 10 कदम आगे का सफलतापूर्वक भव्य आयोजन किया। इस शो का आगाज़ अब्या प्रोडक्शंस के सीईओ योगेश मलिक, अब्या प्रोडक्शंस की मैनेजिंग डायरेक्टर बब्लि मलिक, मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह शंटी जो कि जाने-माने राजनेता और समाजसेवक हैं और अब्या प्रोडक्शन की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शो में आए हुए अन्य बड़े अतिथि के रूप में अरुण कुमार ओझा जो कि फिल्म निर्माता और कलाकार हैं, एजी ग्रुप के फाउंडर गौरव गोयल, एक रियल एस्टेट का जाना-माना नाम, इंदरजीत कौर, कल्याण ट्रस्ट एनजीओ से उपस्थित थे। शो को सफल बनाने में शो की टीम का बहुत बड़ा सहयोग रहा, उपमा दुआ जो कि एक फेमस एंकर और कलाकार, साथ ही अब्या प्रोडक्शंस की चीफ बिजनेस ऑफिसर हैं, जिन्होंने मंच का संचालन बहुत अच्छे से किया। वीएल प्रोडक्शंस की सीईओ शालू राठी शो की मेंटोर थीं। साथ में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से रवि राठी, गैलेक्सी प्रोडक्शंस के शफीक उर रहमान, पवन आर्ट ग्रुप से पवन शर्मा, श्री बालाजी प्रोडक्शन हाउस से धर्मेंद्र तोमर शो के सपोर्टर्स रहे। इन सभी की मेहनत से ये शो सफल हुआ है। इस शो का उद्देश्य सभी सिंगर्स को एक बड़ा प्लेटफॉर्म देने का था। मौजूद सभी गायकों ने अपनी परफॉर्मेंस से सभी दर्शकों का दिल जीता जैसे विनीता सक्सेना, पुरुषोत्तम भट्ट जी, सुनीता मोइरंगथेम, नीता चंदेल, सुभाष चंदेल, गुंजन कुण्याल, हरबीर राजोरा, हरविंदर मलिक आदि। इस अवसर पर उपस्थित अतिथि संजय नारायण, वरुण सूरी, अविनाश सैनी, संदीप दुग्गल, गुलाफ्शा कुरैशी, अमिताभ बच्चन जैसे दिखने वाले अरविंद अरोड़ा जी, सविता अरोड़ा, अफगानिस्तान से आई सोनिया खान, संजीव सूरी, इंटरनेशनल अवॉर्डी, महामहिम राष्ट्रपति जी व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत इत्यादि ने शो की खूब सराहना की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top