नगरपालिका टाउन हाल में खुला मां शेरावाली का दरबार

महापंचमी पूजा व सुन्दरकाण्ड, खुला मां का दरबार, उमड़े भक्त

सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान, गमला सज्जा व फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिताए

उम्मीद किरन स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चो ने दी प्रस्तुती

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। उत्तर भारत की एक मात्र नव दुर्गा पूजा एवं महोत्सव मे शनिवार को महा पंचमीपूजा एवं सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ मां का दरबार भक्तो के लिए खुल गया।
वहीं दोपहर पूजा महोत्सव पंडाल में
सामान्य ज्ञान, गमला सज्जा, फैन्सी ड्रेस की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई ।
मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया की इस वर्ष 56वीं पूजा यूथ एसोसिएशन परिवार द्वारा शारदीय नवदुर्गा पूजा भव्यता के साथ मनाई जा रही है।
संस्कृत पंडाल में उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य एवं गायन प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित जन समूह ने तालिया बजाकर दिव्यांग बच्चों का उत्साह वर्धन किया। संस्था द्वारा उम्मीद किरण स्पेशल स्कूल की मुखिया अर्चना श्रीवास्तव को इस साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
अजय शुक्ला, रामेंद्र दीपक, अभिषेक मिश्रा, ऋषभ श्रीवास्तव, अमन त्रिवेदी, सिद्धार्थ, प्रखर कपूर, आर्यवीर राज सिंह, आशुतोष मिश्रा, आभा कपूर, शिफाली निगम, स्मृति राज, सूर्यांश शुक्ला, लतिका राज, शिवेंद्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में लगभग 500 बच्चों ने हिस्सा लिया।
पूजा महोत्सव में प्रमुख रूप से बृजलाल सावलानी, राजन शर्मा, राजेश गुप्ता किल्टू, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, सुशील गुप्ता, संजय सैनी, अनुराग गुप्ता रामधन मुखर्जी, रामभजन ,राजेश सिंह, अर्पित गुप्ता, सौमित्र भट्टाचार्य, नरेश राय, एसके शाह,रविनन खजांची, अर्पित गुप्ता, राकेश, पन्नालाल शहीद परिवार के तमाम लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top