दिशा की बैठक में लिए गए महत्त्वपूर्ण निर्णय

सांसद की अध्यक्षता मे “दिशा” की बैठक लिए गए अहम निर्णय

बिजली आपूर्ति व मनरेगा सम्बन्धी समस्याओं का हो निस्तारण

जर्जर सड़के व पुलियों की मरम्मत करवाने के निर्देश

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार को गांधी सभागार डीआरडीए में सांसद तनुज पुनिया की अध्यक्षता में आहूत की गई। सर्व प्रथम जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी और मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन द्वारा सांसद, विधायकगणों, जनप्रतिनिधियों और नामित प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया। इसके पश्चात दिशा बैठक की कार्यवाही प्रारंभ हुई। जनप्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराया गया कि नवरात्रि पर्व पर जागरण के समय विद्युत कटौती न की जाए। किसानों को समय पर पर्याप्त खाद मिले और नहरों की सिल्ट सफाई समय पर कराई जाए। समाज कल्याण विभाग समय पर छात्रवृत्ति के आवेदनों पर विचार करें और योजनाओं को जनता तक पहुँचाए।

स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

दिशा की बैठक में जिला अस्पताल पुरुष, जिला महिला अस्पताल सहित सीएचसी और पीएचसी में डॉक्टरों की उपलब्धता और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बाहर से दवाएं न लिखने के निर्देश दिए गए। सभी सरकारी अस्पतालों में एंटी रैबीज और एंटी स्नैक की वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश माननीय अध्यक्ष महोदय ने दिए।

मनरेगा के कार्यों का हो भुगतान

जनप्रतिनिधियों ने मुद्दा उठाया कि तमाम ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का समय पर भुगतान नहीं किया जाता है जिस पर समय से भुगतान के निर्देश अध्यक्ष महोदय द्वारा दिये गए।

पीएम आवासों को समय पर किया जाए पूर्ण

परियोजना निदेशक द्वारा बताया
कि जिले में प्रधानमंत्री आवासों को समय पर पूर्ण करवाने की प्रक्रिया गतिमान है। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जो भी पात्र है उन्हें आवास सुविधा प्रदान की जाए।

समाज कल्याण विभाग योजनाओं के लिए करें जागरूक

जनप्रतिनिधियों ने समाज कल्याण अधिकारी से कहा कि जिले स्तर से लेकर गांव तक सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाए जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके।

नकली – प्रतिबंधित दवा बेचने वालों पर हो कार्यवाही

बैठक में प्रतिनिधियों ने कहा कि जिले भर के सभी मेडिकल स्टोरों पर नियमित जांच की जाए, किसी भी मेडिकल स्टोर पर नकली या प्रतिबंधित दवाओं के मिलने पर सम्बंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

पूजा आरती के समय न हो विद्युत कटौती

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि इन दिनों नवरात्रि का पर्व चल रहा है गांव-गांव प्रतिदिन नवरात्रि पर पूजन, आरती व जागरण कार्यक्रम आयोजित हो रहे है लेकिन उसी समय तमाम गांवों में विद्युत कटौती भी हो रही है इस पर ध्यान दिया जाए और विद्युत कटौती पर रोक लगाई जाए।

समय पर हो जाए मिट्टी पटाई का कार्य

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि देवा मेला परिक्षेत्र की सड़कों की पटरियों पर मेला शुरू होने से पूर्व मिट्टी पटाई का कार्य कराया जाना आवश्यक है जिसपर उक्त कार्य हेतु सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया गया।

जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश

दिशा की बैठक ने जनप्रतिनिधियों द्वारा जिले की जर्जर/ खराब सड़कों की मरम्मत करवाने की मांग की जिस पर सम्बंधित विभाग को ससमय जर्जर सड़कों की मरम्मत हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पेयजल परियोजना की लाइन बिछाने में टूटी सड़कों की मरम्मत के दिये निर्देश

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जिले में पेयजल परियोजना की लाइन बिछाने में सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी है। सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए गए। परियोजना के तहत गांवों में पाइप लाइन बिछाने का कार्य बहुत ही धीमा है इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए गए।

रवि की फसल में खाद की न होने पाए कमी

बैठक में जनप्रतिनिधि ने कहा कि धान की फसल के समय खाद की कमी से किसान बहुत परेशान रहा है। अब आलू, गेंहू व अन्य फसलों की बुवाई का समय आ रहा है इसलिये इस पर अभी से ध्यान दिया जाए जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना(मनरेगा), प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजेएसवाई), राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, मल्टी सेक्टोरियल डेवलपमेन्ट प्लान के अन्तर्गत नगरीय पेयजल योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का कार्यान्वयन, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला उद्यान विभाग सहित अन्य विभागों की विभिन्न योजनाओं पर गहन चर्चा की गई।

बैठक के अंत में सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचे जिससे जनता लाभान्वित हो सके। हमारा कार्य है जनता की समस्याओं को अधिकारियों तक पहुँचाना और अधिकारियों का कार्य जनता की समस्याओं को दूर करना है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top