आई लव मोहम्मद के बैनर की बाराबंकी में दस्तक, छावनी बना फैजुल्लागंज
नौ आरोपियों समेत 150 अज्ञात पर दर्ज हुआ गंभीर धाराओं में मामला
कथनी_करनी न्यूज़ 
बाराबंकी। देश के अलग-अलग स्थानों पर आई लव मोहम्मद के बैनर लगाने के मामले सामने आने के बीच जिले में भी इसकी दस्तक होने का मामला सामने आया है। बीती रात जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फैजुल्लागंज इलाके में ‘आई लव मोहम्मद’ के बैनर लेकर मुस्लिम समुदाय के करीब 150 लोगो द्वारा बिना अनुमति जुलूस निकाला गया। गस्त के दौरान जहांगीराबाद पुलिस ने उग्र भीड़ को समझाने का प्रयास किए जाने पर जुलूस ने आक्रामक रूप लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। युवकों की बेकाबू भीड़ पुलिस को धक्का देकर आगे बढ़ने लगी तब थाना प्रभारी द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम सूचना दिए जाने पर भारी पुलिस बल पंहुचा और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई शुरू हुई।
जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद थाना की पुलिस टीम बीती रात गश्त पर थी, जो सद्दीपुर, कस्बा जहांगीराबाद, भयारा नैनामऊ, दराहरा, फैजुल्लागंज के रास्ते पैदल गस्त करते हुए बनवा पहुंची थी। इस दौरान रात 10 बजे उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोगो द्वारा ‘आई लव मोहम्मद’ का बैनर लेकर डेढ़ सौ लोगो के जुलूस निकालने की जानकारी होने पर वापस फैजुल्लागंज पहुंची। जहांगीराबाद पुलिस बल ने देखा कि सैकड़ो लोगो का जुलूस रात को आक्रामक नारेबाजी करटे हुए जुलूस निकाल रहा है। बिना अनुमति के जुलसु निकाले जाने पर उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवकाे नारेबाजी को और तेज करते हुए आक्रामक अंदाज में पुलिस को धक्का देकर बदसलुकी करते हुए आगे बढ़ने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए जहांगीराबाद थाना प्रभारी ने पुलिस कण्ट्रोलरूम फोन कर दिया। जिसके बाद आसपास के थानो की पुलिस और पीएसी के जवान बुलाकर भीड़ को तितर बितर किया गया। जुलूस का नेतृत्व कर रहे युवकों में मुख्यरूप से अरमान पुत्र अनवर, साहबे आलम, जाहिद, मो. अबरार, मो. मेराज, गुफरान, मुजम्मिल, अमन, समीर के साथ करीब 150 अज्ञात लोगो पर नारेबाजी करके माहौल बिगाड़ने के मामले में मुकदमा दर्ज करने के साथ क्षेत्र में भारी संख्या में पीएसी की तैनाती की गई। दर्ज हुई एफआईआर में जिक्र है कि समय रहते जुलूस पर काबू पा लिए जाने के चलते शान्ति व्यवस्था को उत्पन्न हुआ खतरा टाला जा सका है।
छावनी में तब्दील हुआ फैजुल्लागंज
फैजुल्लागंज के विवादित इलाके में पीएसी और पुलिस बल तैनात करके क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में शान्ति कायम है।


