विश्व बंधुत्व दिवस पर अनेक लोगो ने किया महादान

संस्था के जन कल्याणकारी कार्य प्रेरणादायक : गोप

विश्व बंधुत्व दिवस पर आयोजित हुआ रक्तदान शिविर

कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। मानव कल्याण के लिए समर्पित ब्रह्मा कुमारीज संस्था जन कल्याण के लिए निरंतर कार्य करती रहती है। चाहे वह प्राकृतिक आपदाओं में राहत पहुचाने का कार्य हो या पर्यावरण संरक्षण संबंधित अनेकों कार्य करने के साथ आध्यात्मिक शिक्षा के माध्यम से लाखों लोगों को तनाव मुक्त जीवन जीने की दिशा भी दिखाती है। आज का रक्तदान शिविर भी उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
उक्त बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने ब्रह्मा कुमारीज की द्वितीय संस्थापक राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की18वीं पुण्यतिथि पर ब्रह्मा कुमारीज संस्था बाराबंकी द्वारा जिला अस्पताल में विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में आयोजित रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर दादी प्रकाशमणि के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर उनके कार्यों विचारों को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित कर नमन कर संस्था द्वारा जनकल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों की विस्तार से चर्चा कर संस्था के सभी पदाधिकारियों दीदियों भाइयों की योगदान की सराहना करते हुए रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए व्यक्त किये।
पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि संस्था के सभी दीदियां भाई निरंतर जन सेवा कार्य में लगे रहते हैं। दादी की पुण्यतिथि पर बाराबंकी ब्रह्मा कुमारीज द्वारा जरूरतमंदों को जरूरत पर रक्त उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए इस रक्तदान शिविर की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। आज इस शिविर में दर्जनों यूनिट दान किया जाने वाला रक्त सैकड़ो जिंदगियां बचाने के काम आएगा। इस प्रकार के आयोजनों से जरूरतमंदों की जरूरत तो पूरी होती ही है साथ ही सामाजिक कार्यों में भाग लेने की रुचि भी लोगों में उत्पन्न होती है जो अत्यंत सराहनीय है।
शिविर में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, जिला उपाध्यक्ष अजय वर्मा बबलू, युवा सपा नेता अविरल सिंह, डॉ राजेश कुशवाहा, डॉक्टर सुधीर वर्मा, सुरेश चंद्र गौतम, रविंन्न खजांची, संतोष रावत, सपा जिला प्रवक्ता वीरेंद्र प्रधान सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी एवं रक्तदाता उपस्थित रहे।
संस्था की दीदी ने गोप को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top