फांसी लगाकर दो युवकों ने समाप्त की अपनी जीवनलीला
कथनी_करनी न्यूज़
बाराबंकी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में दो युवकों के फांसी के फंदे से झूलते शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामनगर थाना क्षेत्र के बिछलखा गॉव के निवासी ब्रिजमोहन मिश्र (45) पुत्र स्व. बिंद्रा प्रसाद मिश्र अविवाहित था। अपनी निजी संपत्ति बेचने के बाद लखनऊ में रहने लगा था। बड़े भाई बृजकिशोर ने बताया कि रविवार लखनऊ से लौट कर उसके घर आकर रुका था। जिसके बाद सोमवार को लापता हो गया। मंगलवार सवेरे गॉव में अफरा – तफरी मच गई, जब उसका शव गॉव के बाहर नन्हू के खेत में लगे चिलवल के पेड़ से फांसी पर झूलता हुआ देख ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी।
दूसरा मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर भवानीपुर गॉव का निवासी सौरभ दीक्षित (22) पुत्र महेश प्रसाद दीक्षित का शव मंगलवार सवेरे घर के पीछे बाग में पेड़ से फंदे पर लटकता मिला। परिजनों को सूचना मिलने पर शव को उतार कर घर ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि घरेलू कलह के चलते सौरभ ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला को समाप्त कर लिया।


